|| Rakesh Jhunjhunwala news, Rakesh Jhunjhunwala net worth, Rakesh Jhunjhunwala death, Rakesh Jhunjhunwala latest news, Rakesh Jhunjhunwala health, Rakesh Jhunjhunwala family, Rakesh Jhunjhunwala airlines||
Rakesh Jhunjhunwala News : स्टॉक मार्केट में निवेशक के तौर पर सबसे बड़ा नाम राकेश झुनझुनवाला का आता है जिनकी निधन आज हो गई है, Rakesh Jhunjhunwala को स्टॉक मार्केट में Rakesh Jhunjhunwala Big Bull के नाम से जाना जाता है और आज उनकी मृत्यु मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल मैं हो चुकी है । राकेश झुनझुनवाला को दो-तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी और राकेश झुनझुनवाला को भारत का Warren Buffett कहा जाता है ; हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के द्वारा हाल ही में Rakesh Jhunjhunwala airlines की शुरुआत की गई जिसका नाम Aakash airline रखा गया है ।
Rakesh Jhunjhunwala News of Death
राकेश झुनझुनवाला की मौत कब और कहां हुई? इस सवाल की और अगर देखा जाए तो राकेश झुनझुनवाला जो कि 62 साल की उम्र में स्वर्ग सिधार चुके हैं उन्हें मुंबई के ब्रिज कोडी अस्पताल में लाया गया था झुनझुनवाला को दो-तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि वृक्ष कौड़ी अस्पताल ने कर दी है , बात करें Jhunjhunwala Date Time की तो उनका आज सुबह 6:45 पर मौत की पुष्टि अस्पताल बृज कौड़ी के द्वारा कर दी गई है ।
कौन है राकेश झुनझुनवाला और उनका सफर कैसे शुरू हुआ?
राकेश झुनझुनवाला को वैसे तो पहचान की कोई जरूरत नहीं है भारत में जो कोई व्यक्ति शेयर मार्केट की रुचि रखता है या उसके अंतर्गत निवेश करना चाहता है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि वह राकेश झुनझुनवाला के बारे में ना जानता हो , राकेश झुनझुनवाला को भारत का वारेन बुफेट भी कहा जाता है और इन्हें शेयर मार्केट का बिगबुल भी कहा जाता है । आज की तिथि में राकेश झुनझुनवाला के पास अरबों की संपत्ति है लेकिन एक समय ऐसा था जब वह अपनी शुरुआत महज ₹5000 से किए थे । उनका कहना यह है कि रिस्क लेने से घबराना कैसा!
राकेश झुनझुनवाला ने की आकाश एयरलाइन की शुरुआत
Rakesh Jhunjhunwala airlines , राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में राकेश झुनझुनवाला एयरलाइंस की शुरुआत की है जिसका नाम आकाश एयरलाइन रखा गया है , आकाश एयरलाइन की पहली उड़ान के उद्घाटन समारोह को 13 अगस्त को की गई , यानी राकेश झुनझुनवाला एयरलाइंस 13 अगस्त से कार्यरत है और अपनी कई फ्लाइट कई रूट पर चला रही है । बात की जाए तो Rakesh Jhunjhunwala airlines की पहली कमर्शियल फ्लाइट मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भर चुकी है ।
Q 2. कौन है राकेश झुनझुनवाला?
राकेश झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है और शेयर मार्केट की दुनिया में इन्हें बिगबुल के नाम से भी जाना जाता है , शेयर मार्केट की बहुत ही अच्छी जानकारी रखने वाले व्यक्ति राकेश झुनझुनवाला हैं ।