How to choose Top Credit card

इस पोस्ट में क्या क्या है ?

|Top Credit card|Credit card|Best Credit Card|

हैलो दोस्तों, आज मैं आप लोगों के सामने एक।कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी इस आर्टिकल के थ्रू पोस्ट करने की कोशिश कर रहा हूँ।ये जो आर्टिकल है ये टोटली रिलेटेड होकर क्रेडिट कार्ड से रिलेटेड कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड से है जिनको लेने से कुछ फायदे नहीं होते।

हमारी और अप्पकी डेली लाइफ में हमें पैसो की हमेसा जरूअरत रहती है मगर हम लोगो की फाइनेंसियल एजुकेशन न होने की वजह से हम लोग आपना बहमेसा से ही नुक्सान कर लेते है| इस आर्टिकल से आपको सामाझ आएगा की आप क्रेडिट कार्ड के उसे से न सिर्फ आपना सिबिल सुधर सकते है बल्किउसे और अच्छा कर सकते है| हम क्रेडिट कार्ड के बारे में बहुत कुछ अच्छीऔर बेस्ट बाते निचे मेंशन कर रहे है| कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और क्रेडिट कार्ड apply करे|

कमाए अपनी इक्स्चा से पैसा ज्वाइन करे (enter my Referral code on signup: HH7D8991)

हाँ, उनकी नो डाउट उनकी जो।प्रो।एनुअल मेंटेनेंस चार्जेज है वो बहुत कम होता है मगर उसके अलावा उस में कोई भी बेनिफिट नहीं मिलते। उसके रिवॉर्ड पॉइंट्स बहुत ही नहीं होते है। वो ना के बराबर होते हैं। तो आज मैं ऐसे ही कुछ क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ

जिनको आप अपनी सुविधा के हिसाब से आप ले सकते हो और अगर आप कुछ।आपको लगता है की हाँ, आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं,

क्या credit card क्यों जरूरी है?

हां अगर आपको आपनी सिबिल स्कोर और अपनी क्र्द्त क्रडिट हिस्ट्री बनानी है | इससे बेहतर और बेस्ट कोई और रास्ता नहीं है| फिर भी आपको बहुत लोग मिल जायेंगे की हम आपको सिबिल स्कोर सही करवा देंगे वो सब इसके एवज में आपसे इक मोटी अमाउंट की मांग रख सकते है|

मगर उससे कभी भी आपका सिबिल सोक्रे सही नहीं हो सकता है क्युकी इसा इसकी सारी एन्ट्री सरकारी है और कोई भी सरकारी काम आसानी से बोले जाते है| मगर होते बहुत ही मुस्किलो से है|

Credit card इस्तेमाल करने के फायदे।

क्रेडिट कार्ड उसे करने से आपकa क्रडिट स्कोर अनर और आपकी क्रडिट हिस्ट्री excellent हो जाती है| जिसकी वजह से आपकोकिसी भी प्रकारका लोन कम intrest रेट या सभी सरकारी संस्थानों से मिल जाते है| और कोई दिक्कत नहीं होती है|

और आपको हमेसा 30 तो 54 डेज का क्रेडिट मिल जाता है | जिससे अगर सही से इस्तेमाल करे तो आपका पैस्सा ही आपको कम कर देने सुरु कर देगा|

कार्ड के नुकसान।

इसके जीतने फायदे हैं उतने नुकसान भी अगर आपने इसके।इसको अच्छे से यूज़ नहीं किया तो यह अब भी यह आशीर्वाद अभिशाप भी बन जाएगा। हमेशा हमें अपने क्रेडिट लिमिट की 10-15 परसेंट ही यूज़ करना चाहिए।

इसे आप कन्टिन्यूसली यूज़ कीजिए क्योंकि हर महीने हर किसी को कुछ ना कुछ कुछ ना कुछ खर्चा तो करना पड़ता है तो हर खर्चे को आप इससे कीजिये। आप अपने क्रेडिट लिमिट की।5-10 परसेंट ही आप स्पेंड कीजिए ताकि आप आसानी से इस काबिल पे कर सके।

क्रेडिट कार्ड।कैसे बेनेफिशियल होता है?

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक मनी है।हर बैंक।यह यह ऐडवांस मनी हर उस कस्टमर को प्रोवाइड करना चाहता है जो कि उसके बैंक या उससे किसी भी तरह एसोसिएट होता है।

इसे प्रोवाइड करने का सिर्फ एक ही रीज़न होता है कि कस्टमर को कभी भी अपने बैंक से रिलेटेड। अगर कोई भी दिक्कत हो तो वो किसी भी फाइनैंशल दिक्कत में है तो वह इस कार्ड को यूज़ कर लेता है

ताकि उसे एक समय सीमा एक तय समय सीमा का एक क्रेडिट मिल जाता है जो।डी से 54 दिन का होता है।

आप आज अगर खर्च करेंगे तो आपको आज से 30 दिन बाद ये 54 मिनट बाद इंट्रेस्ट फ्री कंप्लीट्ली इंट्रेस्ट फ्री अमाउंट आपको मिलता है जिसपे आपको कोई चार्ज नहीं पे करना और आज आज आप उसे यूज़ कीजिए और 30-54 दिन में आप उसकी पेमेंट कर सकते हैं। इससे बेटरऑप्शन्स आपके पास कभी नहीं हो सकते। 

क्या आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?तो कैसे?चेक करें।

हाँ, आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। बट उसके लिए आपका सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्टरी होनी चाहिए। आपका किसी भी वित्तीय संस् करण में टाइमली पेमेंट आपने कोई किसी बैंक से लोन लिया हो|

उसका पेमेंट टाइमली किया हो?आप अपना।सिबिल स्कोर।पैसा बाजार.कॉम और।काफी ऐसी साइट्स हैं जहाँ पर आप अपना चेक कर सकते हैं कि आपका अभी प्रेज़ेंट सिविल स्कूल क्या है।

उसके हिसाब से आप अपने जो भी आपको एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया है, उसके हिसाब से आप अपना जो भी क्रेडिट कार्ड है, वो अपना अप्लाई कर सकते हैं।

क्या क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड हो सकता है?

हाँ, क्रेडिट कार्ड से फ्रॉड हो सकते हैं अगर आप उसकी सिक्योरिटी को मिस यूज़ करेंगे या आप अपना पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर करेंगे। आपका क्रेडिट कार्ड आपकी संपत्ति है

और उसे सहेज के रखना उसकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी आपकी खुद की है। कभी भी कोई भी बैंक या।क्रेडिट कार्ड की कंपनी कोई भी आपसे आपका ऊटी भी और।पासवर्ड का भी नहीं मांगती अगर आपने ये ओटीपी और पासवर्ड या अपनी सीवीवी नंबर को आपने क्रेडिट कार्ड के 16 डिजिट के नंबर और सीवीवी नंबर सको।

आपने किसी के साथ शेयर किया है तो वो आपकी लिए विपत्ति का कारण बन सकता है। उसके थ्रू आपके कार्ड को मिस यूज़ क्या लगता है?कृपया किसी को भी इन सब चीज़ इम्पोर्टेन्ट जानकारी को शेयर ना करे।

क्रेडिट कार्ड फ्रॉड को कैसे रोका जा सकता है?

हाँ, क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड को रोका जा सकता है, जिसका इस सिंपल सा है कि आप जिंस भी क्रेडिट कार्ड को आपने लिया है। उसकी मोबाइल एप्लिकेशन को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

साथ ही उसके कस्टमर केयर नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं ताकि कभी भी ऐसी मिसहैपनिंग पे आप कस्टमर को इन्फॉर्म कर सके और इमीडियेटली।आप मोबाइल ऐप में जाके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सके।

अगर आपने मोबाइल ऐप डाउनलोड नहीं किये हैं तो आप किसी भी जिसका भी क्रेडिट कार्ड आपके पास है उसकी कंपनी में कस्टमर केयर को फ़ोन करके आप उनसे आप आप ऐन्ड्रॉइड या ऐप्लिकेशंस के बारे में जानकारी ले सकते है।

वो आपको विस्तृत जानकारी देंगे।उस जानकारी के बेसिस पे आप अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन से आप इमीडियेटली अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं या अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके थ्रू आप अपनी क्रेडिट कार्ड को हमेशा से क्यों रख सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड की सिक्योरिटी किस तरीके से अचूक बनाई जा सकती है?

|क्रेडिट कार्ड की सिक्योरिटी को अचूक बनाने के लिए आप उसकी अधिकारिक वेबसाइट से आप उसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने ऐप्लिकेशन में आप अपने क्रेडिट कार्ड की यूसेज लिमिट को ब्लॉक कर सकते हैं

या एक लिमिट कर सकते हैं। जैसे मान के चलिए।

उदाहरण के तौर पर समस्या यह है कि आप का अगर क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹5,00,000 है और आपने अपनी मोबाइल ऐप में अपने क्रेडिट कार्ड की।जो लिमिट है, वह सिर्फ ₹5000 सेट कर रखी है या ₹2000 सेट कर रखी है? चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग का हो या किसी भी दुकान पे जाके परचेस करने का या कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का।

अगर किसी भी वजह से किसी मिस यूज़ मिसहैपनिंग की वजह से कोई भी आपके कार्ड को यूज़ करता है और उसकी वो अमाउंटउसे नहीं पता और वह 5000, 6000 या कोई भी अदर अमाउंट डालेगा तो यह ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल नहीं हो पाएगा

और इमीडियेटली वो ट्रांजैक्शन डिक्लाइन हो जाएगा और आपको पता चल जायेगा की हाँ, किसी ने आपके क्रेडिट कार्ड को यूज़ करने की कोशिश की है जिसके जिसके परिणामस्वरूप आप इमीडियेटली अपने क्रेडिट कार्ड की।तो पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं,

बैंक को इन्फॉर्म कर सकते हैं और ऐप्लिकेशन के थ्रू इमीडियेटली अपने कार्ड को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं ऐंड कुछ समय के बाद आप उसके जब पासवर्ड और पासवर्ड को चेंज कर लेंगे, देन उसे रिएक्टिवेट कर सकते हैं। ऐप्लिकेशन के थ्रू|

क्या हर इंसान को क्रेडिट कार्ड यूज़ करना चाहिए?

हाँ, हर इंसान को क्रेडिट कार्ड यूज़ करना चाहिए क्योंकि इसकी जितनी नुकसान है उससे कहीं ज्यादा फायदे है।

अगर इसे आप सही से इस्तेमाल करेंगे तो ये हर आप आपके लिए वरदान साबित होगा और इसका अगर जरूरत से ज्यादा ऐक्सेस यूज़ करेंगे तो ये अभी आशीर्वाद आपके लिए अभिशाप का काम करेगा।

तोते आप सभी से यह निवेदन है कि इसे ऐसा वरदान की तरह यूज़ करें क्योंकि ये आपकी बेनिफिटस के लिए है ना कि मिस यूज़ करने के लिए। जब भी आप किसी भी चीज़ को ऐक्सेस करेंगे तो उसका असर आपको अपने आप दिखने लगेगा तो हमेशा इसे वरदान की तरह यूज़ करें।

जितनी जरूरत हो उसके हिसाब से यूज़ करे।ताकि आप की जो।पेमेंट करने की कैपेसिटी है, उससे कभी बाहर न जाए।

क्रेडिट कार्ड यूज़ करने से क्या आपके क्रेडिट लिमिट बढ़ती है?

क्रेडिट कार्ड यूज़ करने से आपकी।क्रेडिट लिमिट।पे इम्पैक्ट पड़ता है।

क्यों जितना ज्यादा आप यूज़ करते है उतना ही अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्टरी होती है? इट मीन्स मेरा कहने का मतलब एक उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करते हैं।

अगर आपके क्रेडिट लिमिट है ₹30,000 आप हर महीने ₹5000 अगर खर्च करते हैं, उससे आप उससे बैंक को यह भी पता चलता है कि आपकी।आपके पास जो भी लिमिट दी जाती है, आप उसका सिर्फ 5-10 परसेंट ही यूज़ करते है। इट मीन्स आप अफोर्डेबल और ईजी टु मी टू यूज़ मनी मनी को अच्छे से यूज़ करते है

तो इसीलिए क्रेडिट कार्ड यूज़ करना से आपके क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट?सिबिल स्कोर क्रेडिट लिमिट हमेशा दोनों बढ़ती है।

क्रेडिट कार्ड यूज़ करने से आपकी सिबिल स्कोर में कोई।अच्छा या बुरा इम्पैक्ट पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से आपका स्कोर बहुत अच्छा होता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड एक ऐसी वित्तीय संस्थान का प्रॉडक्ट है कि वो आपको जितना ज्यादा आप यूज़ करेंगी मगर अच्छे से यूज़ करना हैं।

मेरे कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि अगर आपकी 30,000 की लिमिट है तो आप उसमें से सिर्फ 5000 पर मंथ या 7000?₹8000 तक ही मैक्सिमम यूज़ करें ताकि और कभी भी पेमेंट स्लेट ना हो जितना ज्यादा आप टाइमली पेमेंट करेंगे,

उस से आपकी क्रेडिट हिस्टरी ज़ोर सिबिल स्कूल बहुत अच्छा होता जायेगा और आपको हर।हर तरीके का लोन बहुत अच्छे और किफायती इंट्रेस्ट रेट पर मिल सकता है।

क्या है क्रेडिट कार्ड?और क्यों बैंक इसे प्रोमोट करता है?

क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक मेनी है, इस हर बैंक अपने कस्टमर्स को एक एडवांस मनी की तरह।देता है

ताकि वह अपनी जरूरत के हिसाब से इसको यूज़ कर सके और जो भी 30-35 दिन का उनका इंट्रेस्ट फ्री पैसा जो है आप यूज़ कर सके और उसके बदले में आप उसका टाइमली पेमेंट करके आप अपने क्रेडिट क्रेडिट हिस्टरी को सिबिल स्कोर को इन्क्रीज़ कर सकते हैं।|

Upi से आप आपने सभी क्रेडिट कार्ड के बिल भरे आज ही

ज्वाइन करे तुरंत ऊपर दिए गए लिंक से और पाए 250रूपी

कौन कौन से क्रेडिट कार्ड?बेस्ट मार्केट में अवेलेबल हैं।

मार्केट में बहुत सारे।हर बैंक के क्रेडिट कार्ड अवेलेबल है। क्या आप किसी भी तरीके के बैंक के कार्ड को ले लीजिए?हर बैंक का बैंकिंग रिकॉर्ड अवेलेबल है। सबसे बेहतर जो होता है वो एचडीएफसी बैंक।

और ऐक्सिस बैंक? ये दोनों ही बैंको के क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छे चल रहे हैं जिनके अंदर बहुत सारे बेनिफिटस मिलेंगे। आप जो भी चीज़ जो भी खर्च करेंगे उस पे आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स बहुत अच्छे मिलते हैं।

वन दो कुछ ऐसे ही क्रेडिट कार्ड भी अवेलेबल हैं। इन दोनों बैंक्स के के आपको बिज़नेस क्लास की फ्लाइट टिकट्स भी।साल में पांच फ्री मिल जाती है।

1 thought on “How to choose Top Credit card”

Leave a Comment