Bihar Civil seva protsahan yojana 2022: Online Registrations

BIhar Civil Seva Protsahan Yojana Online Registration | बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन | Bihar Civil Seva Protsahan Yojana Form PDF

केंद्र सरकार द्वारा देश के युवा नागरिकों को शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं का सुचारु संचालन किया जा रहा है। हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने भी इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से सिविल सेवा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के छात्रों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध की जाएगी। इस योजना का सुचारु संचालन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में ज्ञान साँझा करेंगे। यदि आप भी बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 से जुड़ी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के इच्छुक है, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक अवश्य बने रहें।

Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 

बिहार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Civil Seva Protsahan Yojana एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है, जिसके माध्यम से राज्य के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का सुचारु कार्यान्वयन बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 50,000 रुपये एवं संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 1,00,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि प्रोत्साहन राशि के रुप में प्रदान की जाती है। बताते चले की अभ्यार्थियों द्वारा इस योजना का लाभ केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है।

Civil Seva -Protsahan Yojana

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 की शुरुआत बिहार राज्य सरकार की अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित छात्रों को सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने हेतु प्रोत्साहित करना है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के अभ्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वित्तीय सहायता के तौर पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना के सुचारु संचालन के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित करेगी एवं साथ ही साथ लाभार्थी छात्रों सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

क्या है बिहार मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रतियोगिता की प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण होने  वाले अभ्यर्थियों को एकमुश्त 50000 हज़ार रुपए प्रदान किये जाते है। यह आर्थिक सहायता राशि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आगे कि तैयारी के लिए प्रदान कि जाती है। जिसके ज़रिये अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के नागरिक भी आत्मनिर्भर बन सके। इसके अतिरिक्त संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता कि प्रारम्भ कि परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को एकमुश्त 1 लाख रुपए प्रदान किये जायेगे। यह राशि भी अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उनकी आगे की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्रदान कि जाएगी। (इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समाज के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ प्रदान किया जा सकता है) जिसके ज़रिये अनुसूचित जाति के विद्यार्थी भी अपनी आगे कि शिक्षा आसानी से पूर्ण कर सकेंगे। 

सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थी भी कर पाएंगी आवेदन 

बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अब सामान्य वर्ग (जनरल कास्ट) की महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती है और सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ उठा सकती है। इस योजना के अंतर्गत1,00,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान कि जाती है। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। नई दिल्ली द्वारा शुरू की गई सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रारम्भ परीक्षा पास करने वाली बिहार राज्य की समान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जायेगा।

Civil Seva Protsahan Yojana overview

योजना का नामबिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
आरम्भ की गयीअनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग,  बिहार द्वारा 
वर्ष 2022
लाभार्थी   राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थि
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन 
उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करना 
लाभप्रोत्साहन राशि
श्रेणी बिहार सरकारी योजनाएं 
आधिकारिक वेबसाइटFts.bihar.gov.in

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिशा-निर्देश 

  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदकों को फॉर्म ई-फिलिंग के लिए पंजीकरण करना आवश्यक है। 
  • इस योजना के अंतर्गत यदि आप लॉगिन करना चाहते है तो आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। 
  • आवेदकों को इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु पात्र नागरिको को सिर्फ एक ही आवेदन पत्र भरना है। 
  • आवेदन पत्र को फील करने के पश्चात अपने आवेदन पत्र का भली-भांति सत्यापन कर ले, क्योकि अंतिम सबमिशन के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। 
  • अपने आवेदन पत्र का सत्यापन करने के पश्चात आवेदन करने के लिए सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
    • आप अपने आवेदन पत्र को ड्राफ्ट की तरह भी प्रिंट कर सकते है।
    • आवेदन करने के बाद आवेदन आईडी प्राप्त होगी। 
    • केवल अंतिम रूप में सबमिट किये गए आवेदन पर विचार करेंगे। 
  • सत्यापित आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी अपने पास रख ले। 
  • आवेदन पत्र के फोटो का आकार 50 केबी से कम होना चाहिए। और हस्ताक्षर का आकर 20 केबी से कम होना अनिवार्य है। 
  • आवेदकों को आवेदन करते समय किसी तकनीकी समस्या का सामना करना पड़े तो वह ”कृपया अनुरोध भेजे” के विकल्प पर क्लिक कर सकते है। 
  • जिन लोगो ने पहले से ही यूपीएससी के लिए आवेदन किया हुआ है। बीपीएससी का आवेदन करने के लिए उसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

Civil Seva Protsahan Yojana 2022 के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य सरकार की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा आरम्भ की गयी Civil Seva Protsahan Yojana एक प्रकार की प्रोत्साहन योजना है। 
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। 
  • बिहार सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रों को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षाओं में सफल होने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की बेटियों एवं अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को भी लाभान्वित किया जायेगा। 
  • इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से वर्ष 2021 में कुल 22 महिला उम्मीदवारों को लाभान्वित किया गया था।  
  • बिहार राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु राज्य के इच्छुक छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। 
  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के तहत मिलने वाले लाभों को बिहार राज्य के इच्छुक अभियर्थियों द्वारा केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के छात्रों द्वारा संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर 1 लाख रुपये की एकमुश्त धनराशि प्रोत्साहन राशि के रुप में उपलब्ध की जाती है। 
  • इसके साथ ही अभियर्थियों द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने पर उहे 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध की जाती है। 
  • राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन की यह धनराशि सीधे उनके बैंक खातें में स्थांतरित कर दी जाती है। 

सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों के लिए पात्रता और शर्ते

  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिला को बिहार राज्य की मूल निवासी होना चाहिए। 
  • बिहार सरकार के द्वारा महिला अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़े वर्ग की श्रेणी की नहीं होनी चाहिए। 
  • संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवा कि प्रारम्भ कि परीक्षा महिला द्वारा पास कि हुई होनी चाहिए। 
  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ किसी भी अभ्यर्थी को सिर्फ एक बार ही प्रदान किया जायेगा। 
  • पहले से किसी सरकारी/राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/लोक उपक्रम/आदि में नियुक्त अभ्यर्थी को इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं प्रदान किया जायेगा।

सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के पात्रता मापदंड 

किसी भी सरकारी योजना से मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को उस योजना से सम्बंधित कुछ पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना अनिवार्य होता है। इसी तरह बिहार राज्य सरकार द्वारा आरम्भ की गयी Civil Seva Protsahan Yojana के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु  राज्य के नागरिकों को निम्न पात्रता मापदंडों पर खरा उतरना आवश्यक होगा: – 

  • बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदनकर्ता को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक होगा।
  • आवेदनकर्ता छात्र राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़े  वर्ग से सम्बंधित होने चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक अभियार्थी द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा आयोजित 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया गया हो। 
  • इसके साथ ही इस योजना से मिलने वाले लाभों को अभियर्थियों द्वारा केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकता है।
  • यदि आवेदक छात्रों द्वारा किसी अन्य समान योजना का लाभ लिया गया है तो इस परिस्थिति में वें बिहार सरकार की इस योजना के पात्र नहीं माने जायेंगे। 
  • साथ ही साथ छात्रों द्वारा किसी भी सरकारी, लोक, उपक्रम अथवा राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत अथवा नियोजित होने की दशा में भी उन्हें इस योजना के अंतर्गत अयोग्य माना जायेगा। 

Civil Seva Protsahan Yojana 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • ईमेल आईडी 

बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया

बिहार राज्य के ऐसे इच्छुक छात्र जो Civil Seva Protsahan Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा:-

  • सबसे पहले आपको सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा। 
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “न्यू रजिस्ट्रेशन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। 
  • अब आपको इस नए पेज पर पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी, जैसे:- आवेदक का नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति, पिता का नाम, जन्म की तारीख, श्रेणी, जाति, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपको “रजिस्टर्ड यूजर क्लिक हियर टू लॉगिन” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। 
  • अब आपके स्क्रीन पर एक लॉगिन फॉर्म प्रदर्शित हो कर आ जायेगा। इसके बाद आपको इस लॉगिन फॉर्म में अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड के विवरण दर्ज कर देने होंगे। 
  • उसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा। अब आपके सामने एक पंजीकरण आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा। 
  • अब आपको इस पंजीकरण पत्र में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी के विवरण दर्ज कर देने होंगे। उसके पश्चात आपको माँगी गयी सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा। 
  • इसके बाद आपको “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आप Civil Seva Protsahan Yojana 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। 

हेल्पलाइन नंबर 

  • 1800 345 6345

Leave a Comment